
समाज सेवी श्री अयोध्या प्रसाद बिलैया नहीं रह
जनपथ टुडे,डिण्डोरी, 15 दिसंबर 2020, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाज सेवी श्री अयोध्या प्रसाद बिलैया जी का लम्बी बीमारी के बाद आज शाम दुखद निधन हो गया।
श्री अयोध्या प्रसाद बिलैया नगर के जाने माने सराफा व्यापारी के साथ साथ राजनीति में सक्रिय रहे आप कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे साथ ही धार्मिक गतिविधियों में अत्यधिक सक्रिय रहने वाले अयोध्या प्रसाद जी नर्मदा के अनन्य भक्त थे। आप सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहते थे। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री बिलैया लंबे समय से बीमार थे और विगत समय से जबलपुर में उपचार ले रहे थे जहां से उन्हें दो दिन पूर्व ही डिंडोरी लाया गया था जहां उन्होंने आज शाम 7 बजे अंतिम सांस अपने निवास पर ली।
श्री बिलैया के निधन से उनके करीबियों, परिवारजनों में शोक व्याप्त है। जनपथ परिवार इस दुखद घड़ी में बिलैया परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।