
शहपुरा पुलिस ने पकड़ी सात पेटी देशी शराब, आरोपी गिरफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2020, शहपुरा थाना प्रभारी अखलेश दाहिया लगातार अवैध तस्करों के खिलाफ और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं, एक के बाद एक अपराधियों को और तस्करों को दबोचने में शहपुरा पुलिस को सफलता मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा पुलिस की टीम ने नौरोजाबाद से 7 पेटी देशी शराब मोटरसाइकिल से परिवहन करते एक तस्कर को शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शराब तस्कर संजू उर्फ संजय पिता गणेश बागवान, व भैया ठाकुर पिता जगन सिंह ठाकुर निवासी मानिकपुर लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार कर रहा थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के उचित मार्गदर्शन में शहपुरा पुलिस ने पड़रिया कला और सचौली धनगांव के बीच तस्कर को धर दबोचा, तस्कर के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्यवाही दौरान शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया , उप निरीक्षक बीएल तेकाम , प्रधानआरक्षक चंद्रशेखर चौबे , जुबेर अली, विपिन जोशी , संतोष यादव, आरक्षक श्याम तिवारी चालक संदीप चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही ।