तबादला आदेश है बेअसर कृषि विभाग का मामला

Listen to this article

इरफ़ान मलिक :-

जन-पथ टुडे, डिंडोरी, 5 अप्रैल 2021, डिंडोरी जिला भी अपनी अजीबोगरीब शासकीय एवं प्रशासकीय की घटनाओं का साक्षी होता रहता है। एक से बढ़कर एक दिलचस्प मामले यहां उजागर होते रहते हैं ऐसा ही एक मामला कृषि विभाग की प्रशासनिक व्यवस्थाओं में देखने को मिल रहा है। जहां राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश के बाद भी लगभग 2 महीने गुजर जाने के बाद भी स्थानांतरित अधिकारी न केवल अपने पद पर पूर्ववत काम कर रहा है बल्कि उसके द्वारा विभाग के अन्य स्टाफ को प्रताडित करने की खबरें भी मिल रहे हैं।


.
मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के स्थानांतरण आदेश क्रमांक एफ 1ए–02/2021/14–1 दिनांक 09/02 /2021 के तहत विभाग के अधीन कार्यरत सहायक संचालक कृषि को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक नवीन पदस्थापना के लिए स्थानांतरित निवाड़ी कर दिया गया है। लेकिन राज्य शासन के इस आदेश को धता बताते हुए डिंडोरी कृषि विभाग में कृषक प्रशिक्षण केंद्र डिंडोरी में पदस्थ अश्विनी झारिया सहायक संचालक बदस्तूर अपने पद पर बने हुए हैं और उन्हें आज दिनांक तक भारमुक्त नहीं किया गया है। उक्त अधिकारी को स्थानांतरित नवीन पदस्थापना कार्यालय उपसंचालक विज्ञान कल्याण तथा कृषि विकास जिला निवाड़ी में पदभार के लिए मुक्त किया जाना है लेकिन किस कारण से तबादले के बाद भी उन्हें भार मुक्त नहीं किया है यह कोई सामने आकर बताने को तैयार नहीं है।

किन्तु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारी को कुछेक उच्चाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके बूते पर वह राज्य शासन के आदेश को निष्प्रभावी बनाए हुए हैं और किसी भी प्रकार की कार्यवाही से सुरक्षित है,,,,,,। इस इस संबंध में जनपथ टुडे ने स्थानांतरित अधिकारी एवं संयुक्त संचालक कृषि से उसका पक्ष जानना चाहा लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000