
अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया स्तीफा
जनपथ टुडे, 11 नवम्बर 2020, अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख कर अपना स्तीफा दे दिया है। पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उस पर भरोसा जताते हुए वर्ष 2011 में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनूपपुर की कमान सौंपी थी लेकिन उप चुनावों के दौरान कांग्रेश की हुई अप्रत्याशित हार ने हमें चौंका दिया, नैतिकता के आधार पर हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं
अग्रवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि आगे वह कांग्रेस पार्टी की सेवा के कार्यकर्ता के रूप में करना चाहते हैं अतः हार की जिम्मेदारी लेते हुए उसके द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार किया जाए। हालाकि इस बात की आशा पहले भी जताई जा रही थी कि चुनाव परिणाम आने के बाद जिला अध्यक्ष स्तीफा दे देंगे।