
साकेत नगर में मिठाई कारखाने पर एसडीएम और तहसीलदार का छापा
राजस्थानी कारोबारियों की मिल रही है शिकायते
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 नवम्बर 2020, मिलावटखोरों के विरुद्ध शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मद्देनजर शुक्रवार की शाम अनुविभागीय दंडाधिकारी डिंडोरी महेश मंडलोई व तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर की संयुक्त टीम ने साकेत नगर में संचालित राजस्थानी मिष्ठान कारखाने पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। पर्व के मद्देनजर मिठाई में मिलावट की आशंका पर जिले में मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर भी शुक्रवार को जांच कार्यवाही की गई इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से सटे साकेत नगर में चल रहे राजस्थानी मिठाई कारखाने पर औचक दबिश दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक टीम को मौके पर कारखाने में गंदगी, खुले में मिष्ठान सामग्री सहित मापदंडों के विपरीत मिष्ठान उपयोग सामग्री मिली, इसके चलते खाद निरीक्षक को भी मौके पर तलब कर कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। कारखाने के मालिक का नाम भंवर सिंह बताया जाता है जो मुख्य मार्ग पर राजस्थानी स्वीट्स के नाम से प्रतिष्ठान भी संचालित करता है।
गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों से जिले भर में राजस्थान के कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर मिष्ठान की दुकानें संचालित की जा रही हैं जिनको लेकर चर्चा है कि इनके द्वारा कृत्रिम मावे आदि का उपयोग किया जाता है वहीं लगातार बड़े स्तर पर कार्य चलने से यहां धुआं और महक आदि की लोगों द्वारा शिकायत की जाती है। नगर के साफ सुथरे आवासीय क्षेत्र में चल रहे कारखाने को लेकर स्थानीय रहवासियों द्वारा भी कई बार आपत्ति की जा चुकी है। लेकिन कारखानों का बेख़ौफ़ संचालन समझ के परे है।