
गरीब बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर जन शिक्षक द्वारा लूट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 नवम्बर 2020, जिले में व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रहा लूटपाट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में भी शासकीय सेवक लिप्त दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार का चारागाह बन चुके जिले में शासकीय अमले की मनमानी और रिश्वतखोरी के बाद अब ऐसे तमाम मामले उजागर हो रहे हैं जो अत्यन्त गंभीर आपराधिक मामले की श्रेणी में आते है।
ऐसा ही एक मामला विगत दिनों उजागर हुआ था जिसके शहपुरा विकासखंड के शिक्षक हेमंत तिवारी पर एक बेरोजगार युवक से शासकीय स्कूल में भृत्य के पद पर नियुक्त के लिए मोटी रकम ली गई थी। मामले की पुलिस जांच भी शुरू नहीं कर पाई थी उसके पहले ही गुरैया के तेरह आदिवासी युवको ने उसी जन शिक्षक हेमन्त तिवारी पर शासकीय नौकरी दिलाने के नाम से ₹15000 वसूलने की शिकायत शाहपुरा थाने में करते हुए कार्यवाही की मांग की है।