
कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्वक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अक्टूबर 2020, आज मंडी कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्वक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मंडी बोर्ड व मंडी कर्मचारियों के वेतन भत्ते व अन्य मांगों को लेकर मंडी कर्मचारी पूर्ण रूप से मैदान में आ चुके हैं। संयुक्त मंडी संघर्ष मोर्चा बोर्ड भोपाल के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन बंद एवं धरना के साथ जिला स्तरीय रैली तथा 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन के साथ आंदोलन किया जा रहा है।
यूनियन द्वारा मंडी बोर्ड समिति के कर्मचारियों के वेतन भत्ते व अन्य मान वर्तमान तक शासन द्वारा नहीं माने जाने के कारण संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल के द्वारा अनिश्चितकालीन बंद एवं धरना के साथ जिला स्तरीय रैली एवं भूख हड़ताल आमरण अनशन प्रारंभ करते हुए आंदोलन जारी रखा जाएगा। अपनी मांगो को लेकर मोर्चा के कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।