एकादशी के त्यौहार एवं मड़ई मेला को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 नवम्बर 2020, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के मार्गदर्शन में थाना परिसर शहपुरा में आगामी एकादशी के त्यौहार एवं मड़ई मेला को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की तथा बस एजेंटों,ऑटो टैक्सी एजेंटों की सामूहिक बैठक ली गई।

उक्त बैठक में सर्वसम्मति से मडई न लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ है साथ ही जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग में बाईपास रास्ते की व्यवस्था, भीड़भाड़ कम करने हेतु , डीजे साउंड आदि के उपयोग पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करने कोविड-19 के चलते गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन आदि के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में एस डी एम महोदय शाहपुरा, एस डी ओ पी शाहपुरा, व थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा आम जनमानस से कोविड -19 को देखते हुए उचित दूरी, मास्क आदि के प्रयोग हेतु संझाईश् दी गई उक्त बैठक एसडीएम, शहपुरा, एसडीओपी, थाना प्रभारी शहपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष शहपुरा मुख्य नगरपालिका अधिकारी गणमान्य नागरिक आम जनमानस एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000