
गांव जैसे हाल जिला मुख्यालय की सड़कों के
नगर परिषद को परवाह नहीं
लोगों का आना जाना हुआ कठिन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2020, जिला मुख्यालय के वार्डो की सड़कों के हाल वद से बदतर जो चुके है लोगों का आना जाना हो रहा है मुश्किल और नगर परिषद बेपरवाह बना बैठा है। शहर के अधिकतर वार्डो की सड़के सीवर लाइन के कार्य के चलते सालों से उखड़ी पड़ी है और अभी आगे भी कार्य पूर्ण किए जाने की कोई समय सीमा तय नहीं है। सीवर लाइन का काम पूरा होने और चेंबर बनने में कितना समय और लगेगा इसके बारे में भी कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। इस दौरान जर्जर जो चुकी सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो रहा है।
नगर परिषद के ढुल मुल रवैए और सीवर लाइन का काम करने वाले ठेकेदार की मनमर्जी से चलने वाले काम के चलते जिला मुख्यालय की सड़कों की हालत गांवों की सड़कों जैसी हो गई है। कीचड़ जमा होने, पानी की निकासी न होने से सड़कों का बुरा हाल है। वार्ड क्रमांक 4 के निवासी अपने क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल होने से परेशान है। नगर परिषद को कोई परवाह नहीं है। न ठेकेदार से समय सीमा में काम कराया जा रहा है न ही खराब सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है जिससे नगर की सड़कों पर निकलना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।