
खबर का असर/ “ठग मास्टर” ने पीड़ित के रुपए लौटाए
75 हजार रूपए नगद लौटाए गए
जनपथ टुडे ने आज दोपहर खबर में पुलिस कार्यवाही का किया था खुलासा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 नवम्बर 2020, शहपुरा थाना अंतर्गत जन शिक्षक हेमन्त तिवारी के खिलाफ कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति के नाम पर 75000 रुपए लिए जाने की शिकायत पर अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था, जिस पर आज दोपहर “जनपथ टुडे” ने खबर भी प्रकाशित की थी, खबर का असर तत्काल हुआ और शहपुरा पुलिस द्वारा भले ही मामला दर्ज नहीं किया गया हो किन्तु इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अभी अभी मिल रही है कि आरोपी शिक्षक ने पीड़ित को उससे ली गई राशि 75000 रुपए वापस कर दिए गए है।
इस संबंध में पीड़ित विजय कुमार उरैती ग्राम राछो ने लिखित पत्र देकर आरोपी के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने और कार्यवाही नहीं किए जाने का आवेदन आज शहपुरा थाने में दिया है। जन शिक्षक द्वारा पीड़ित व्यक्ति की रकम वापस करने के बाद उनके विरूद्ध की गई शिकायत सही होने की पुष्टि तो हो चुकी है और पीड़ित ने आगे कार्यवाही नहीं किए जाने का आवेदन दिया है।