चोर गिरोह का सरगना निकला आबकारी अधिकारी

Listen to this article

सराफा व्यापारी के हुई थी बड़ी चोरी, डिंडोरी के भीमपार गांव का धर्मेन्द्र सैयाम भी गिरफ्तार

जनपथ टुडे, जबलपुर 16 अक्टूबर 2021, सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले तो आय दिन दर्ज होते हैं। लेकिन प्रदेश के सिवनी पुलिस ने जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि 10 चोरों के गिरोह ने एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी की ओर सरकारी बोलेरो गाड़ी में माल भरकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया आरोपी राजेश चौधरी जबलपुर आबकारी डिपो का प्रभारी है और सहायक आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है।

पुलिस का कहना है कि चौधरी ही पूरे चोर गिरोह का मास्टरमाइंड है। इस ग्रुप में कुल 10 चोर हैं इनमें से एक रिटायर्ड सैनिक भी शामिल है। सिवनी के बंडोल पुलिस के मुताबिक 8 अक्टूबर की रात सर्राफा व्यापारी अशोक साहू के घर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी। व्यापारी ने ₹4 लाख 49 हजार रूपए सहित 780 ग्राम सोने के जेवर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

वारदात के तार डिंडोरी जिले से जुड़े है

राजेश चौधरी और अमित सिकरवार को डूंडा, सिवनी निवासी राधेश्याम टेंभरे ने व्यापारी के पास लाखों के जेवरात और नकदी की जानकारी दी थी। इसके बाद तीनों ने मिलकर डिंडोरी जिले के शहपुरा के भिमपार गांव निवासी धर्मेन्द्र सैयाम से संपर्क किया और साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। धर्मेंद्र सैयाम पर पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं वह कुछ साल तक जेल में रहा है।

जबलपुर के व्यापारी ने खरीदा था माल

शातिर चोरों ने जबलपुर के सर्राफा व्यापारी गोलू सराफ ने चोरी का माल खरीदा था। जो कि किसी विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सिवनी पुलिस ने करीब 27 लाख 55 हजार रुपए और कुछ जेवर बरामद किए है। जबकि फरियादी अशोक साहू ने ₹ 4.50 लाख की नगद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच कर रही है कहीं और भी इन लोगों ने चोरी नहीं की है।

ढाई घंटे में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

लाखों की चोरी को लेकर कई तथ्य सामने आए आ रहे हैं। थाना प्रभारी पंचम देशमुख के अनुसार चोरों ने बखारी में शटर तोड़कर लगभग ढाई घंटे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया इस पूरे मामले में दिलचस्प बात है कि जिस मकान में ढाई घंटे तक चोरी होती रही वहां पूरा परिवार सो रहा था। लेकिन किसी की नींद नहीं खुली बताया जा रहा है चोरों ने नशीले स्प्रे का उपयोग किया था जिसकी वजह से परिवार के किसी सदस्य की नींद नहीं खुली।

2 लाख के लालच में पकड़ा गया मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार डिंडोरी का शातिर चोर धर्मेंद्र सैयाम चोरी करने अकेला शटर तोड़ कर मकान में घुसा था। जबकि सहायक आबकारी अधिकारी राजेश चौधरी सहित अन्य लोग मकान के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद 2 लाख रुपए घर के पीछे बने खेत खेत में छुपा दिए थे। वारदात के दूसरे दिन धर्मेंद्र उन्हीं पैसों को लेने के लिए बखारी गांव पहुंचा था। तभी कुछ लोगों ने पुलिस के द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज के चलते उसे पहचान लिया। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने वैनगंगा में बस को रुकवा कर धर्मेन्द्र को धर दबोचा इसके बाद उसने पुलिस के सामने पूरी कहानी खोल दी।

पुलिस ने चोरी के मामले में कुल 12 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है इनमें से तीन आरोपी फरार है चोरी के जेवर खरीदने वाले जबलपुर के फरार सर्राफा व्यापारी की तलाश की जा रही है। उसे भी आरोपी बनाया गया है पुलिस ने चोरों से अभी तक 27 लाख 55 हजार रुपए की नगद राशि जब्त की है इसके अलावा तीन फोर व्हीलर और 7 मोबाइल हैंडसेट जप्त किए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य चोरी की वारदातों का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000