
चार सूदखोरों को उम्र कैद की सजा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 सितंबर 2021, ब्याज पर पैसे उधार देकर ब्याज वसूली के लिए हत्या करने के आरोप में एसटी एससी के विशेष न्यायाधीश द्वारा आज चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। जानकारी के अनुसार माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम कठौंदा में रहने वाले सोने लाल चौधरी ने प्रमोद यादव से ₹2000 ब्याज पर लिए थे ₹2000 के बदले में प्रमोद यादव के द्वारा ₹12000 की मांग की जा रही थी। जिसे देने पर इंकार कर देने के कारण 9 दिसंबर 2014 की रात 11:00 बजे आरोपी प्रमोद यादव, रामगोपाल यादव, राजेश यादव और राकेश ठाकुर सोनेलाल के घर पहुंचे और चारों ने मिलकर सोनेलाल की हत्या कर दी।
विशेष लोक अभियोजक कृष्णा प्रजापति के द्वारा बताया गया 10 गवाहों के बयान के आधार पर चारों आरोपियों को उम्र कैद के साथ-साथ पंद्रह पंद्रह हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है।