
कुपोषित बच्चों की टोह लेने बैगाचक पहुंचे SDM महेश मंडलोई
नियमित टीकाकरण और पौष्टिक आहार वितरण के दिये निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 नवम्बर 2020, अतिकुपोषित बैगा बच्चों के लिये सरकार द्वारा जारी कार्यक्रमो की मैदानी हकीकत जानने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई बजाग विकासखंड के बैगाचक इलाको में पहुंचे और बच्चों तथा परिजनों से रूबरू हुये।
इस दौरान परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग बजाग विनोद वाहने, पर्यवेक्षक तबस्सुम खान एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सघन वजन अभियान के तहत सारंगपुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में SDM ने नियमित टीकारण, पौष्टिक आहार वितरण सहित कुपोषित बच्चों की जांच एवं खुराक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बच्चों के परिजनों से चर्चा के SDM ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के विषय मे जानकारी प्राप्त कर क्रियान्वन में तेजी लाने की हिदायत अमले को दी है।