
9 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2021, प्रदेश नगर पालिका, परिषद, निगम कर्मचारी संघ के आहवान पर गुरुवार को नगर परिषद डिंडोरी में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने सीधी भर्ती से तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पद पूर्ती पी.ई.बी. के माध्यम से किये जाने संबंधी आदेश का विरोध कर संसाधन की मांग की हैं।कर्मचारियों के मुताबिक इस आदेश के प्रभावी होने के उपरांत निकाय के विनियमित 33 हज़ार तथा प्रदेश के 27 हज़ार विनियमित कर्मचारी,20 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कभी नियमित नही हो पांयेंगे। इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग में कभी कोई अनुकंपा नियुक्ति नही हो पायेगी। इसके साथ ही कर्मचारीयों की पदान्नति भी प्रभावित होगी। जिसके चलते कर्मचारी संघ सीधी भर्ती का विरोध कर रहा है और इस आदेश को वापिस लेने की मांग की जा रही है। कर्मचारी संघ के आवाहन पर प्रदेशभर में आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी नगर परिषद के शिवेंद्र तिवारी, संतोष नामदेव, रविन्द्र चंद्रोल, पहलाद वनवासी, संतोष गौतम, तपस्या द्विवेदी, दीप्ति गौतम, नेहा मालवीय सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।