
नर्मदा नदी पर वर्षों से चल रहा पुल का निर्माण, नहीं हो पा रहा पूरा
गणेश शर्मा :-
मझियाखार में निर्माणाधीन है पुल
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 25 नवम्बर 2020, जिले के गाड़ासरई से अनूपपुर जिले के लीला,बेनीबारी को जोड़ने वाले मार्ग पर नर्मदा नदी में बन रहे पुल का निर्माण कार्य पिछले 3 – 4 वर्षों से चल रहा है और अब तक कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। एमपीआरडीसी की देखरेख में ठेकेदार द्वारा विगत वर्षों से चल रहा यह कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। आमजन को आवागमन में समस्याओ का सामना करना पड़ता है, एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ने में इस पुल के बनने से बहुत बड़ी भूमिका होगी पर ठेकेदार की अनदेखी और विभाग की लापरवाही से यह महत्वपूर्ण पुल समय से पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
जिले में वर्षों से निर्माणाधीन पुल के मंथर गति से चल रहे कार्य के पीछे क्या कारण है और कार्य अब तक क्यों अधूरा पड़ा है ऐसे सवाल है जिसका कोई जवाब न तो विभाग से मिल पा रहा है न ही कार्य स्थल पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति लोगों को सही जानकारी देने उपलब्ध है, अब तक हुए निर्माण को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस निर्माण पर अब तक शासन की काफी राशि व्यय की जा चुकी है किन्तु निर्माण पूर्ण नहीं होने से आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।