
कलेक्ट्रेट के पास अचानक चलती स्कूटी में लगी आग

जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 25 नवम्बर 2020, नगर के मुख्य मार्ग पर एलआईसी शाखा के सामने उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब अचानक एक स्कूटी धू धू कर जलने लगी।

मुख्य मार्ग पर वाहन में लगी आग के बाद लोग भयभीत होने लगे वाहन चालक बुजुर्ग को समझ नही आ रहा था कि वह क्या करें इस बीच गुप्ता ट्रेडर्स के ऑनर युवा व्यवसायी सूर्यकांत गुप्ता ने साहस दिखाया और बुजुर्ग को वाहन से दूर कर पानी से आग बुझाने लगे, आग बार बार विकराल रूप ले रही थी और सूर्यकांत गुप्ता ने खुद वाहन को उठाकर चारों ओर से पानी डलवा आग पर काबू पाया, पूरी कवायद लगभग आधे घण्टे चली जब आग पूरी तरह बुझ गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और सभी ने सूर्यकांत गुप्ता के साहस की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।



