
शाला परिसर में अतिक्रमण कर अवैध कारोबार से ग्रामजनों में आक्रोश
देव सिंह भारती:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 दिसम्बर 2020, विकासखंड अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया ग्राम पंचायत चांदपुर में प्राथमिक शाला के लिए शासन द्वारा खसरा क्रमांक 213 रकवा 0/14 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैं। जिस भूमि पर शाला भवन, किचन सेट एवं शौचालय निर्माण किया जा चुका हैं। ग्रामीणों के अनुसार भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कारोबार किया जा रहा हैं। जिस संबंध में ग्राम पंचायत चांदपुर द्वारा पूर्व में ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने हेतु भेजा जा चुका हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रदेश के मंत्री को भी आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने निवेदन किया जा चुका हैं। तत्पश्चात न्यायालय नायब तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश भी जारी किया गया हैं। परंतु वह आदेश भी बेअसर साबित हुआ हैं। ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण कर शराब का अड्डा, तंबाखू उत्पाद आदि का व्यापार स्कूल परिसर में ही किया जा रहा है। जबकि शाला के पास 100 मीटर की दूरी पर तंबाखू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध जारी हैं। फिर भी इस प्रकार अवैध कारोबार शाला परिसर में अतिक्रमण कर किया जा रहा हैं। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा 2016 से लगातार शिकायत की जा रही हैं। परन्तु इतने वर्षो के बावजूद आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है और अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है जबकि गांव के सभी आम लोगों के विरोध के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।