
पंचायतों पर राशि गबन के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज होगी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 दिसम्बर 2020, आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत शोभापुर जनपद पंचायत बजाग में राशि गबन के मामले पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से सभी ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्याें में राशि गबन के मामलों पर जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करें। जिससे शासकीय राशि का गबन होने पर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा सके।
गौरतलब है कि जिले भर की पंचायतों में भ्रष्टाचार और गबन चरम पर है पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है किन्तु तमाम शिकायतों के बाद भी पंचायतों में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और गबन पर रोक लगाने में जनपद और जिला पंचायत असफल रही है और प्रशासन की अक्षमता के चलते जिले भर की पंचायतों में गबन और गड़बड़ियां बढ़ी ही है अब प्रशासन ने इस पर सख्त कार्यवाही का मन बनाया है इस कदम के बाद संभावना है कि पंचायतों के द्वारा गबन के मामलों में न्यायालय द्वारा आरोपी जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी तथा शासन कि बड़ी राशि की वसूली हो सकेगी।