
दहेज प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 4 दिसम्बर 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, थाना डिण्डौरी के अपराध क्रमांक 47/20 के आरोपी पवन धुर्वे पिता नंदा धुर्वे उम्र 39 वर्ष निवासी बुद्धगांव थाना डिण्डौरी द्वारा दहेज के लिए प्रताडना करने एवं आत्महत्या करने के लिए विवश करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 498ए, 306 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया । उक्त मामले में आरोपी की जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।