पंचायत ठेकेदार ने हड़पी आवास की राशि थाने में हुई शिकायत

Listen to this article

देव सिंह भारती :

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 दिसंबर 2020, अमरपुर, जनपद पंचायत अमरपुर की चर्चित ग्राम पंचायत जलेगांव में इन्द्रा बाई/गुलाब दास बघेल ग्राम खितगांव के नाम वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया। जिसकी प्रथम किश्त की राशि इन्द्रा बाई के बैंक खाते में 25 हजार रुपए जमा हुई, जिस राशि को क्योस्क सेंटर से ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य कराने वाले कथित ठेकेदार रविंद कुमार पड़वार द्वारा 25/04/2018 को अपने बैंक खाते में अंतरण करवा कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ गया। फिर द्वितीय किश्त की राशि 04/06/2018 को 45 हजार रुपए एवं तृतीय किश्त की राशि 21/12/2018 को 45 हजार रुपए इस प्रकार कुल 1 लाख 15 हजार रुपए का अंतरण करने के पश्चात दरवाजा स्तर तक ईंट जुड़ाई का कार्य कर रविंद कुमार गांव छोड़कर वर्तमान में मंडला में निवासरत हैं। अपने आवास कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राही इन्द्रा बाई भाजपा नेता एवं सरपंच पति से विधवा महिला ने अनेकों निवेदन किए परंतु आवास पूर्ण न होने की दशा में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को आवेदन देकर आवास कार्य पूर्ण कराने का निवेदन किया हैं। तब सीईओ जनपद पंचायत द्वारा पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया गया। तब विधवा महिला इन्द्रा बाई पुलिस चौकी अमरपुर पहुंच कर रंजीत सिंह सैयाम चौकी प्रभारी को आवेदन देकर अपने आवास कार्य पूर्ण कराने का आवेदन दिया गया। इस प्रकार शासकीय योजनाओं को स्थानीय स्तर पर पलीदा लगाया जा रहा हैं और जरूरतमंदो को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा हैं। यह तो एक ग्राम पंचायत के एक हितग्राही का मामला हैं ऐसे पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र में अधिकांश आवास कार्य अपूर्ण की स्थिति में हैं और हितग्राहियों को एक आवास नसीब नहीं हो पा रहा हैं और माफिया योजना का लाभ उठाकर मालामाल होते जा रहे है। इस स्थिति पर ग्राम पंचायत और जनपद के जिम्मेदार यदि सतर्कता बरते और गोलमाल करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही और अपराध दर्ज करवाए जावे तो बहुत हद तक इसको रोका जा सकता है।

इनका कहना हैं:-

आवेदन प्राप्त हुआ हैं जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रंजीत सिंह सैयाम चौकी प्रभारी

हमें आवेदन मिला हैं जांच कराई जाएगी तदपश्चात कार्यवाही हेतु जिला पंचायत भेजा जाएगा। जी ओ टैग करने में गड़बड़ी की गई होगी तो सचिव या जीआरएस पर भी कार्यवाही की जायेगी।
ए एस कुशराम
मुख्य कार्य पालन अधिकारी

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000