
खरगहना में NRGA में अनियमितताएं, स्कूल परिसर में अतिक्रमण की शिकायत
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना में संचालित राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में जमकर अनियमितताओं की शिकायत ग्रामीणों ने की है। वही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पसरे अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि नंदू के घर से तालाब तक 16 लाख रुपए में ग्रेवल रोड निर्माण कराया गया हैं जो गुणवत्ताहीन है। नर्मदा किनारे वृक्षारोपण कार्य में फर्जी हाजरी भरने, बाउंड्रीवाल निर्माण राशि 1 लाख 27 हजार का गलत आहरण करने के आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए बताया कि बहरा नाला सीमित दूरी पर 20 पुलिया व चेक डेम, स्टाप डेम, निर्माण करवाकर सरपंच, सचिव ने शासन को जमकर चूना लगाया है। इसी तरह बोल्डर बांध में भी फर्जी बिल बाउचर के जरिए शासकीय राशि आहरण किए जाने के आरोप लगाए गए है।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने ठाकुर देव के नीचे निर्माणाधीन पुलिया को गुणवत्ताहीन बताते हुए बाबूलाल के खेत से मुर्रा टोला और ठाकुर देव से नर्मदा पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की है। जनसुनवाई में खरगहना के निवासियों ने स्कूल परिसर में बेजा कब्जाधारियों की नामदज शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग भी की है।