
विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता ने किया औचक निरीक्षण
पूरे जिले की ली समीक्षा बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 दिसंबर 2020, शहपुरा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वि़द्युत वितरण कंपनी के जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता आर. के. स्थापक के द्वारा डिण्डौरी जिले के विद्युत वितरण केन्द्र व उपकेंद्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही सभी को राजस्व संग्रहण व बिजली आपूर्ति सही से हो निर्देशित किया गया। निरीक्षण की शुरूआत कुण्डम जिला जबलपुर के निरीक्षण से किया जहां पर कनिष्ठ अभियंता की अनुपस्थिती पर कार्यवाही के निर्देश दिए। , इसके बाद चौरई का निरीक्षण किया गया और फिर शहपुरा उपकेंद्र का निरीक्षण किया वर्तमान में फीडर पर चल रहे भार के बारे में जानकारी ली, इसके बाद मुख्य अभियंता ने शहपुरा के ग्राम करौदी में बन रहे नये उपकेंद्र का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिय निर्देशित किया चूकि शहपुरा वितरण केन्द्र में सबसे ज्यादा भार बरगांव फीडर में रहता है जिसके कारण बिजली ट्रिपिंग व फाल्ट की समस्या बनी रहती है जिसके चलते उपभोक्ताओ को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पडता है करौदी उपकेंद्र के प्रारंभ हो जाने के बाद उपभोक्ताओ को इस समस्या से निजात मिल जावेगा। करौदी उपक्रेन्द्र का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए डिण्डौरी, कार्यपालन अभियंता निर्माण संभाग जबलपुर को निर्देशित किया।
मुख्य अभियंता आर. के. स्थापक के द्वारा शहपुरा वितरण केंद्र में जिले के सभी अधिकारियो की उपस्थिती में समीक्षा बैठक ली जिसमें विगत माह नबंम्बर में राजस्व संग्रहण व वितरण के संबध में जानकारी ली जिसमें शाहपुर कनष्ठि अभियंता के द्वारा राजस्व संग्रहण में प्रगति कम पाई गई जिसके विरूद्व कार्यवाही करने के लिए अधीक्षण यंत्री डिण्डौरी को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता श्री स्थापक के द्वारा राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने फ्लेट रेट ,पंप की बसूली करने ,अस्थायी कनेक्शन बिना रोक के जारी करने, के लिए कहा साथ ही दिनांक 12 तारीख को लगने वाली नेशनल लोक अदालत में समस्त पंचनाम राशि जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक निकोसे, कार्यपालन अभियंता सोमदत्त सिंह, सहायक अभियंता शंषाक चौरसिया ,राकेश बघेल ,कनिष्ठ अभियंता धमेन्द्र कुमार ,कार्तिकेय शाक्य,आरसी तिवारी,लक्ष्मी नारायण सोनवानी ,जितेन्द्र खरत मौजूद रहे ।