पटवारी के साथ गाली गलौज और मारपीट पर दो के विरुद्ध FIR

Listen to this article

गैरजमानती धाराओं के तहत हुई कायमी

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 15 दिसंबर 2020, समनापुर में रविवार की शाम पटवारी के साथ बेवजह गुंडागर्दी कर गाली गलौज एवं मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश युवकों के विरुद्ध सोमवार को समनापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों पर गैर जमानती धाराओं के तहत कायमी की गई है। गौरतलब है कि इस मामले पर पटवारी संघ ने नाराजगी जताई थी और कार्यवाही की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 120 सुंदरपुर में पदस्थ पटवारी नीरज बघेल रविवार की शाम शासकीय कार्य से तहसील जा रहे थे। इसी दौरान ध्रुवसिंह पिता उत्तम सिंह निवासी नान डिंडोरी और विशाल पिता टिकेश्वर निवासी समनापुर ने पटवारी नीरज के साथ बहस कर गाली गलौच शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर, दोनों तत्वों ने पटवारी के साथ मारपीट भी कर दी और धमकी देकर भाग गए।शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 353, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000