
सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 दिसंबर 2020,अमरपुर, पुलिस चौकी अमरपुर के ठीक सामने अपनी खड़ी बाईक में बैठकर मोबाईल से बात कर रहे युवक को सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन ने सड़क से बाहर जाकर जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने ड्रायवर को हिरासत में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घायल युवक किशन मरावी जो पड़रिया भुआ बिछिया का रहने वाला हैं। जिसे पुलिस चौकी किसी पुराने प्रकरण की जांच में तलब किया गया था और वह पुलिस चौकी पहुंच कर किसी से बात कर रहा था। तभी डामर टेंक वाले वाहन ने सड़क से बाहर आकर टक्कर मार दी। घायल युवक की बाईक चकनाचूर हो गई। इसके अलावा और भी अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना शाम लगभग 5 बजे की बताई जाती है। घटना को लेकर मामला दर्ज किए जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।