
जिले में 35 ग्राम सचिवों के हुए Transfer, जिला पंचायत ने जारी किए आदेश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितंबर 2021, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत द्वारा जारी पत्र क्रमांक पं. रा/पंचा/एफ6-1/2021/एफ/9/3041 भोपाल दिनांक 24/06/2021 के अनुकम में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत के सचिवों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें 35 सचिवों को स्थानांतरित कर, जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा 31 अगस्त को आदेश जारी किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानांतरण नीति 2021-22 के प्रशासकीय आधार पर जिले में कार्यरत ग्राम पंचायतों के सचिवों को एक पंचायत से दूसरे पंचायत स्थानांतरित किया गया है वहीं कुछ सचिवों के पास 2-2 पंचायत पूर्व में संभाल थे उन्हें भी प्रभार से मुक्त कर किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अमरपुर के 5, शहपुरा के 4, बजाग के 5, करंजिया के 4, मेहंदवानी के 1, समनापुर के 5, डिंडोरी के 11 सचिवों के ट्रांसफर किए गए है।
स्थानांतरित हुए सचिवो को 7 दिवस के अंदर अपने अपने पंचायतो का प्रभार लेना होगा।