
ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन बढ़ाने जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
करंजिया के सभी उपयंत्रीयो पर कार्यवाही करने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 18दिसंबर 2020 कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कल कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मनरेगा की समीक्षा की, और लेबर नियोजन में प्रति दिवस वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री डी. एस. बघेल, मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी एवं उपयंत्री मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने श्रमिक नियोजन एवं अब तक अर्जित किए गए मानव दिवसों की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत करंजिया की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत करंजिया के सभी उपयंत्रीयो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह होने वाली समय सीमा बैठक में जनपद की प्रगति की जानकारी से अवगत कराएंगे।
उन्होंने विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने एवं बचे हुए मानव दिवसों को अर्जित करने के लिए नए कार्य स्वीकृत का प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
श्री कार्तिकेयन ने सभी शासकीय भवनों को जोड़ने के लिए पहुंच मार्ग पड़त भूमि में भूमि सुधार के कार्य एवं जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से लेकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।