
नर्मदा किनारे 6 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम
तहसीलदार के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 दिसंबर 2020, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की दिशा में आज जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी किनारे शमशान के पास की 6 एकड़ भूमि जिस पर की अवैध कब्जे किए जा चुके थे और यहां पर लोग बरसों से काबिज थे उसे खाली कराने का अभियान प्रारंभ किया। अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम में तहसीलदार डिंडोरी व नगर परिषद के सीएमओ द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।
तहसीलदार विशन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की भूमि है जिस पर लंबे समय से लोगों द्वारा गैर कानूनी तरीके से अतिक्रमण किए जाते रहे है और खरीद बिक्री भी की जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी और यह बहुमूल्य शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा रही है आगे भी इस पर अवैध कब्जे न हो सके इसके लिए प्रशासन सतर्कता बनाए रखेगा। क्षेत्र की अन्य भूमि जो शासन कि है और अतिक्रमण किया गया है उसे भी जल्दी ही खाली करवाने की कार्यवाही की जा रही है जानकारियां जुटाई जा रही है और यह अभियान प्राथमिकता के आधार पर लागू रहेगा।
अतः शासन के निर्देशानुसार इस भूमि को राजस्व एवं नगर पंचायत की टीम द्वारा अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है तथा शासन की भूमि को खाली किया जा रहा है। करोड़ों रुपए की कीमती भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शासन की जिन भूमियों पर भी अवैध कब्जे किए गए है उन्हें हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।