
सिकल सेल एनीमिया मरीज के लिए किया BLOOD डोनेट
रक्तदान करके निभाया सामाजिक सरोकार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मई 2021, कोरोना काल में जहां आम नागरिक अस्पताल जाने से हिचक रहे हैं,वहीं एक नवयुवक ने ब्लड की आवश्यकता की सूचना मिलने पर रात में जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान किया और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात जिला अस्पताल में सिकल सेल एनीमिया की मरीज मनिका नागवंशी 29 वर्ष निवासी बालाघाट को रक्त की आवश्यकता थी। खून के इंतजाम के बीच चल रही जद्दोजहद की सूचना पाकर वार्ड क्रमांक 14 निवासी भुवनेश्वर उर्फ मनोज पिता भूपत सिंह अपने साथी संजय बचलहा के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया। अन्य जिले की निवासी मरीज को समय पर रक्त मिल जाने से उनके परिवार के मन में भी जिले की सकारात्मक तस्वीर बनी है। सभी लोगों ने भुवनेश्वर और उसके मित्रों की प्रशंसा की है। इसके पूर्व भी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से सूचना मिलने पर जिले के नागरिक रक्तदान करने सामने आते हैं, जो समाज के लिये शुभ संकेत है।