जिला स्तरीय बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन शहपुरा में आयोजित।

Listen to this article

जनपथ टुडे 29 दिसम्बर डिंडोरी, बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 28 दिसंबर दिन शनिवार को शहपुरा रेस्ट हाउस में आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि मनीष आनन्द सेक्टर प्रभारी रीवा 02 विशिष्ट अतिथि एड दिलिप बौद्ध सेक्टर प्रभारी रीवा विशेष अतिथि के रूप में बाल किशन चौधरी जोन प्रभारी रीवा के मौजुद रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष्ता मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा डिंडोरी कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी एड दिलिप बौद्ध जी ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान से जोडे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करें हर गांव में कैडर कैम्प लगाकर प्रत्येक व्यक्ति के पास जाएं और विचार धारा से लोगों को जोड़े विशेष अतिथि बाल किशन चौधरी जोन प्रभारी ने कहा कि जिले में पार्टी को मुख्य धारा से जोड़े कमेटी को पूर्ण करे 15 जनवरी को समाजिक परिवर्तन के महानायिका आयरन लेडी पूर्व मुख्यमंत्री उतर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी। की जन्म दिवस को बहुजन समाज दिवश के रूप में मनाया जाना है जिसकी सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुट कर कार्यक्रम को सफल बनावें अन्त में मुख्य अतिथि मनीष आनन्द सेक्टर प्रभारी रीवा ने कहा कि सेक्टर एवं पोलिंग बूथ पर जाकर सेक्टर प्रभारी एवं पोलिंग बूथ अध्यक्ष बनाए पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े आभार व्यक्त मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा ने कहा कि 15 जनवरी को बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी की जन्म दिवस की तैयारी चल रही है इस बार बहुजन समाज पार्टी दिवस के रूप में मनाया जाना है जिले में पार्टी को मजबूत बनाने का काम चल रहा है एक सप्ताह में पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी जो काम नहीं कर पा रहे हैं उन्हें पद से मुक्त करने का भी अभियान चलाया जा रहा है नवयुवको को पार्टी में पद देने का काम शुरू किया गया है। आभार व्यक्त किया गया है।कार्यक्रम में मौजूद रहे रविन्द्र वेलिया, ललित बनावल,बाकर अली, घनश्याम नामदेव, ओमप्रकाश रैदास,डुमारी चौधरी,नीरज बनवासी, प्रताप सिंह आर्मो, अंसार अहमद,किशन रैदास आदि।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000