स्कूल परिसर की भूमि से हटाये बेजा कब्जा

Listen to this article

भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस और राजस्व की कार्यवाही


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 दिसंबर 2020, शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों तथा भू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले की शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम तेज कर दी गई है। जिसके चलते शनिवार को जिला मुख्यालय में नर्मदा किनारे लगभग 6 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया और शहपुरा में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई।

जिसके बाद रविवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत अमरपुर विकासखंड के ग्राम पड़रिया चांदपुर में शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में वर्षों से अवैध कब्जा कर कारोबार करने वालों के खिलाफ अमरपुर तहसीलदार एस.सी.एस. परते तथा डिंडोरी कोतवाली प्रभारी सी.के. सिरामे की मौजूदगी में स्कूल ग्राउंड में स्थित अवैध कब्जों को हटाया गया।

गौरतलब है कि 1 दिसंबर को “जनपद टुडे” द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसको संज्ञान में लेते हुये प्रशासन ने करवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि विकासखंड अमरपुर व डिंडोरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया ग्राम पंचायत चांदपुर में प्राथमिक शाला के लिए शासन द्वारा खसरा क्रमांक 213 रकवा 0/14 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैं। जिस भूमि पर शाला भवन, किचन सेट एवं शौचालय निर्माण किया जा चुका हैं। ग्रामीणों के अनुसार भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिस संबंध में ग्राम पंचायत चांदपुर द्वारा पूर्व में ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने हेतु भेजा जा गया था, तत्पश्चात न्यायालय नायब तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश भी जारी किया गया था। परंतु वह आदेश भी बेअसर साबित हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण कर शराब का अड्डा, तंबाखू उत्पाद आदि का व्यापार स्कूल परिसर में ही किया जा रहा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर आज उक्त अवैध कब्जों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सभी अतिक्रमणों को हटा कर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।

तथा ग्रामीणों द्वारा लगातार स्कूल परिसर में अवैध कारोबारियों द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री की शिकायतें की जा रही थी जिस पर आज जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया और शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000