ग्राम पंचायत छांटा के रोजगार सहायक ज्ञानदास चंदेल पद को पद से हटाया गया

Listen to this article

भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की जांच में पाए गए दोषी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 दिसंबर 2020, ग्राम पंचायत छांटा के ग्राम रोजगार सहायक ज्ञानदास चंदेल को कार्यक्रम अधिकारी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश, जनपद पंचायत समनापुर द्वारा दिनांक 11.12.2020 को आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के कारण तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतो के निराकरण में रुचि नहीं लिए जाने के परिणाम स्वरूप ज्ञान दास चंदेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छांटा की संविदा समाप्त करते हुए उन्हें पद से पृथक कर दिया गया।

 

जारी आदेश में उक्त रोजगार सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, कपिलधारा कूप निर्माण, फर्जी लोगों की हाजिरी मस्टर में भरे जाने, मृतकों के खातों में मजदूरी का भुगतान जैसे कई गंभीर मामले जांच में सत्यापित जाने का उल्लेख किया गया है। जिसके आधार पर उक्त रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत समनापुर के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उन्हें पद से पृथक कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत छांटा में लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताएं तथा भेदभाव पूर्ण कार्य प्रणाली अपनाने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसकी शिकायतें जिला स्तर पर भी की गई जिनकी जांच के बाद लगभग 8 बिंदुओं को जांच समिति ने सही पाया और उसी आधार पर विगत दिनों रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। किंतु ग्रामीणों का कहना है कि पूरे भ्रष्टाचार व गड़बड़ियों में ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच की भूमिका भी अहम हैं तथा उन्हें अभी बचाने का प्रयास प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है और सांठगांठ के चलते अभी केवल ग्राम रोजगार सहायक की बलि ली गई है। बताया जाता है कि ग्रामीण भ्रष्टाचार के तमाम मामले और शिकायते सत्य जाने के बाद भी सरपंच और सचिव पर कार्यवाही न किए जाने से आक्रोशित है और इस मामले को प्रदेश स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे है लोगों का आरोप है कि पचासों लाख रुपयों के भ्रष्टाचार प्रमाणित पाए जाने के बाद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच और सचिव को बचाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000