
CORONA UPDATE : 158 पॉजिटिव केस मिले, डिंडोरी में 63
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 अप्रैल 2021, मंगलवार की शाम तक 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, 20 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में आज सुबह तक प्राप्त परिणाम के अनुसार लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 138 और रेपिट टेस्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए है। कल जिले में कुल 158 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पाई गई है।
ब्लॉक लैब रैपिड कुल
बजाग 06 06 12
करंजिया 19 01 20
समनापुर 18 00 18
डिंडौरी 55 08 63
मेहंदवानी 07 00 07
अमरपुर 08 01 09 शाहपुरा 25 04 29
कुल 138 20 158
कल मिली रिपोर्ट में डिंडोरी और खास तौर पर जिला मुख्यालय में फैल रहे संक्रमण की स्थिति चिंता का विषय है। डिंडोरी में एक दिन में 63 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर आयु के लोग शामिल है।