
प्रभारी सीएमओ और उपयंत्री निलंबित
जनपथ टुडे, भोपाल, दिसम्बर 22, 2020, आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने निर्माण कार्य में की गयी अनियमितता के कारण एक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और एक उपयंत्री को निलंबित कर दिया है। नगरपालिका परिषद नरसिंहगढ़ के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संतोष पाराशर और नगरपालिका परिषद् ब्यावरा के उपयंत्री श्री मिथिलेश दीक्षित को निलंबित किया गया है।