
ग्राम पंचायत बिलासर के स्कूल मैदान, शान्तिधाम और गौठान की निस्तरी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2022, ग्राम पंचायत विलासर में स्कूल मैदान, शान्ति धाम की भूमि और गौठान की निस्तरी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। सार्वजनिक हित की इन भूमियों पर अतिक्रमण किए जाने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, जिन्हें हटाए जाने और पटवारी तहसीलदार द्वारा अवैधानिक तरीके से जारी किए गया पट्टा रद्द किए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का मांग जिला कलेक्टर से की।
ग्रामवासियों द्वारा सरकारी भूमि खसरा नम्बर 459, 4571, 392, 96 518 से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने हेतु ग्रामसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर जिला प्रशासन से पंचायत की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।