
ग्राम केंद्रों में विस्तारक कर रहे बूथ मजबूत
जनपथ टुडे, शहपुरा, 5 फरवरी 2022, शहपुरा विधानसभा अंतर्गत भाजपा के सभी चारों मण्डलों में नियुक्त सभी विस्तारक बूथों का तेजी से डिजिटली सुदृढीकरण कर रहे हैं। इसी क्रम में शहपुरा भाजपा मंडल के ग्राम केंद्र बिछिया में बूथ विस्तारक ने बूथ क्रमांक 98, 99, 96, 95 बूथ में डिजिटल रूप से कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया। वहीं शहपुरा नगर केंद्र में भी कार्यकर्ताओं का डिजिटल पंजीयन किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा , हीरालाल साहू, सक्ति केंद्र प्रभारी अमित कछवाहा,असोक चौकसे, राहुल रैकवार, व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिन्होंने उपस्थितजनों को इस कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। विस्तारक कार्य में कार्यकर्ताओं की सहायता व पंजीयन कार्य कराया।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत व सभी शहपुरा विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ विस्तारक का कार्य अनवरत जारी है।