
मतदाता सूची को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है एसआईआर प्रक्रिया – राहुल कोठारी

प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी के प्रथम नगर आगमन पर डिंडोरी भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत

संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिण्डोरी 22 नवम्बर 2025- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी राहुल कोठारी विशेष गहन मतदाता सूची पुननिरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक में आगमन हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी ने जिला कार्यालय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची को पारदर्शी तथा और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है। एसआईआर अभियान में पार्टी के सभी कार्यकर्ता सहभागी बनें और मतदाताओं का सहयोग करें। एसआईआर के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन समय निकालकर अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर जाएं। यह देखें कि उनके क्षेत्र के कौन-कौन से मतदाता काम के सिलसिले में बाहर गए हैं, किसकी मृत्यु हो चुकी है और कौन सा मतदाता बाहरी है। यदि आपकी जानकारी में ऐसे प्रकरण आते हैं कि किसी एक व्यक्ति का नाम अनेक जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, तो इस बात को निर्वाचन आयोग की जानकारी में लाएं और यह सुनिश्चित कराएं कि उस मतदाता का नाम एक ही स्थान पर रहें
भाजपा की असली ताकत समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता हैं
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की असली ताकत उसके समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। किसी भी राजनीतिक संगठन का विस्तार, कार्यक्रमों की सफलता और जनता के बीच उसकी विश्वसनीयता का आधार कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सेवा-भावना ही होती है। जब कार्यकर्ता समाज में सकारात्मक व्यवहार, अनुशासन और विनम्रता के साथ उतरते हैं, तो पार्टी की पहचान मजबूत होकर उभरती है। प्रत्येक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता का यह नैतिक दायित्व है कि एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि एक भी वास्तविक मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विपक्षी दलों द्वारा अगर एसआईआर को लेकर जनता में किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का प्रयास किया जाए तो उसका तथ्यों के साथ जवाब दें।
मंच का संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर एवं आभार जिला महामंत्री सुधीर तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानदीप त्रिपाठी, संतोष साहू, दिलीप ताम्रकार, महेश धुमकेती, इंद्रावती धुर्वे, जिला मंत्री गजेंद्र करचाम, गणेश दास सोनवानी, सपना जैन, नरवदिया मरकाम, अंजू ब्यौहार, मालती तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष स्कन्द चौकसे, जिला कार्यालय मंत्री पवन शर्मा, आईटी संयोजक राहुल पांडे, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, वरिष्ठ नेता प्रभात जैन, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परसराम नागेश, मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य, लक्ष्मी प्रसाद दरकेश, सुशील यादव, वर्षा कुशराम, शिवराम राजपूत, भजन चक्रवर्ती, मंडल महामंत्री रामकुमार मोहारी, लखन बंजारा, भागीरथ उरैती, शांतनु पाठक, मोहन नरवरिया, राजकुमार मोंगरे, जितेंद्र ब्यौहार मानसिंह परमार, नीलू जैन, सरस्वती सारथी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



