
PMGSY जाड़ासुरंग से उमरिया मार्ग की मरम्मत घटिया होने से लोग आक्रोशित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 नवम्बर 2020, प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित जाड़ा सुरंग से उमरिया रोड़ की खराब गुणवत्ता की शिकायतों के बाद आज सड़क को सुधारने का काम शुरू किया गया।
कार्यस्थल पर आज पहुंचे काम करने वालों के तरीके को लेकर आमजन में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि कार्य स्थल पर केवल मजदूर ही पहुंचे है कोई जिम्मेदार अधिकारी अथवा तकनीकी अमला मरम्मत कार्य नहीं करवा रहा है और लोगों का आरोप है कि मिट्टी पर ही डामर लपेटा जा रहा है और काम विभागीय स्तर पर किए जाने की बात मजदूर बता रहे है। लोग घटिया कार्य किए जाने को लेकर आक्रोशित है लोगों का कहना है कि बिना गिट्टी डाले और लेबल किए सिर्फ डामर लपेट कर किया जा रहा काम फिर से कुछ दिनों में उसी हालत में दिखाई देगा।
गौरतलब है कि समय से पहले जर्जर ही चुके इस सड़क की खबर “जनपथ टुडे” द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी और अब बरसात के बाद इसकी मरम्मत की शुरुआत की गई है जिसे मात्र औपचारिकता ही माना जा सकता है।
इस जानकारी के बाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है और मुरम का इस्तेमाल न करने के लिए ठेकेदार को सूचित कर दिया गया है। मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखी जावेगी।