
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी
जनपथ टुडे, डेस्क रिपोर्ट, 26 दिसंबर 2020, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए सुशासन का मतलब है बिना रिश्वत लिए शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना। उनके बयान से स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ एक बड़े सरकारी अभियान की शुरुआत होने वाली है। कल मुख्यमंत्री के भाषण में प्रदेश की स्थिति को लेकर स्थितियों में सुधार के लिए सख्त बातें चर्चा में है एक ओर उन्होने माफियाओं, गुंडों को जमीन में गाड़ देने की बात कही वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ शासकीय अमले के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही के भी संकेत देते दिखे।