
धान के पैरा में लगी आग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2022, ग्रामवासी विद्युत मण्डल की लापरवाही को लेकर परेशान है। करंजिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी में तिन्साटोला में बिजली विभाग के लापरवारी के चलते बार बार सार्टसर्किट होने से खतरा बना रहता है। इसी वजह से अचानक घर के पास रखे धान के पैरा में आग लगने से किसान को क्षति हुई है वहीं बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना की जानकारी मिलने पर डायल 100 ने पहुंच कर मामले में जानकारी ली। वहीं फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आंग पर काबू किया। घटना में लगभग पांच ट्राली पैरा जल गया वहीं दो घरों में आग लगने से बच गई।