
भोपाल में फसल बीमा प्रमाण पत्र के लिए पटवारी, पंचायत सचिव एवं सरपंच अधिकृत
जनपथ टुडे, डिण्डोरी 27 दिसम्बर 2020 , भोपाल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2020-21 के अंतर्गत किसानों की फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा ने बताया है की बीमा कराने के लिए किसानों को उनकी बोई गई फसल का बोनी प्रमाण पत्र देने के लिए शासन स्तर से पटवारी पंचायत सचिव एवं सरपंच को अधिकृत किया गया है।
जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित कराएं कि किसानों को उनकी बोई गई फसल का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराएं, यदि किसी के द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।