
FIR -2021, जिला पुलिस द्वारा साल की पहली तारीख पर की गई कायमी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जनवरी 2021, नए वर्ष के स्वागत के साथ ही अपराधों ने भी अपनी दस्तक दी। जिले के कुछ पुलिस थानों से प्राप्त हो सकी जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2021 को दर्ज की गई एफ आई आर निम्नानुसार है :-
कोतवाली डिंडोरी –
डिंडोरी कोतवाली में विजय कुमार बंजारा पिता गुलाब सिंह निवासी बाईपास डिंडोरी ने राजकुमार विश्वकर्मा निवासी मिडली के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करने धमकी देने की शिकायत की जिस पर कल कोतवाली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
गाड़ासरई थाना –
चंद्रभान सिंह पिता शिवराम शिव धुर्वे निवासी सागर टोला के घर से 13 पाव देसी मदिरा प्लेन व नकदी की जब्ती कर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
करंजिया थाना –
करंजिया थाना अंतर्गत गोपालपुर चौकी में अपराध क्रमांक 0/20 धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत कायमी की गई। जुगदेही दीवान टोला निवासी महिला गवली बाई ने अपने पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ मारपीट करने गाली देने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गई।