
शिक्षक पर मनमानी करने और घटिया खाद्यान बच्चों को वितरित करने के आरोप : जिला कलेक्टर से की गई शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जनवरी 2021, बजाग जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गन्नागुडा के ग्राम पाटन के ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक शाला के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार बचलहा पर छात्रों को एमडीएम के तहत घटिया खाद्य सामग्री वितरित किए जाने के आरोप लगाए है।
ग्रामीणों और पालक संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि उक्त शिक्षक द्वारा मनमानी की जाती है बच्चों के शिक्षण कार्य पर ध्यान नहीं दिया जाता बच्चों को प्रताड़ित करने और विवाद करने की बात कहते हुए ग्रामीणजन उक्त शिक्षक को यहां से हटाए जाने की भी मांग कर रहे है। शिक्षक के कारनामों की शिकायत ग्रामीणों ने जन शिक्षक से भी की थी किन्तु इसके बाद भी उसके खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज़ ग्रामवासियों ने कल एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को भी कार्यवाही हेतु दी है।
बताया जाता है कि उक्त शिक्षक की कार्यप्रणाली से ग्रामवासी नाराज है और किसी भी कीमत पर उक्त शिक्षक को ग्राम से हटाने की मांग कर रहे है।