
चोरी के लोहे व कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त
गणेश शर्मा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 2021, थाना गाड़ासरई,
विगत रात मुखबिर से मिली जानकारी पर गाड़ासरई पुलिस एएसआई मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा अपने बल के साथ फारेस्ट डिपो गाड़ासरई के पास रात्रि गस्त के दौरान ट्रक क्रमांक MP 18 GA 3823 आइसर जिसमे अवैध रूप से चोरी का लोहे का माल और कबाड़ जप्त किया गया। जिसका वजन लगभग 10 टन और अनुमानित कीमत 3 लाख बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेढाखार निवासी अलाउद्दीन खान और गौरेला निवासी मुल्ला कवाड़ी जो कि ट्रक से चोरी का माल लोड कर अवैध रूप से जबलपुर ले जा रहे थे। पुलिस के बताये अनुसार ट्रक में तीन व्यक्ति थे जिनमें ड्राइवर प्रकाश महोबे पिता धन सिंह महोबे,जीवन वनवासी,और कमलेश महोबे तीनो निवासी पिंजरहा टोला को गिरफ्तार किया गया है।जिसमे दो आरोपी नाबालिक होने के कारण उन्हें नोटिस दे कर छोड़ दिया गया, साथ ही पुलिस के द्वारा कार्यवाही में आरोपी के साथ इस्त गासा क्रमांक 1/2021,धारा क्रमांक 41(1-4)379 ताहि. पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
उक्त कार्यवाही के दौरान एएसआई मंगला प्रसाद दुबे, आरक्षक रविन्द्र यादव, दीपक उइके, संतोष धुर्वे, ज्ञान सिंह मरकाम उपस्थित रहे।
विगत दिनों पुलिस बल में हुए फेरबदल के बाद गाड़ासरई थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाहियों और अपराधियों में व्याप्त खौफ की पूरे क्षेत्र में चर्चा है उक्त मामले में पकड़े गए वाहन चालक के अलावा चोरी का अवैध माल परिवहन करने वाले व्यापारियों और संदिग्ध स्थानीय कारोबारियों पर पुलिस कितनी जल्दी और कितनी सख्त कार्यवाही करती है यह भी आने वाले दिनों में साबित हो जावेगा।