शिकायत पर कार्यवाही न होने को लेकर ग्रामीणों ने जनपद में सौंपा ज्ञापन

Listen to this article



जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोनी के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत अलौनी की सरपंच श्रीमती लमिया बाई, सचिव माखन सिंह धुर्वे एवं रोजगार सहायक हरपाल सिंह द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत की थी लेकिन शिकायत पर अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अमरपुर में ग्राम पंचायत अलोनी की तमाम गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही कर सरपंच को पद से हटाने रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने पुनः ज्ञापन सौंपा है। शीघ्र कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने अनशन, आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

 

अधिकारियों ने शिकायत को दबाया

शिकायतकर्ता ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत अलोनी में किए जा रहे निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार कर लीपापोती की जा रही है। घटिया निर्माण कार्य करा कर राशि डकारी जा रही है। बताया जाता है कि सुदूर संपर्क निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से मासूम टोला की शिकायत भी ग्रामीणों ने की थी जो लगभग साल भर से लंबित है, जांच आज तक अधिकारियों ने नहीं की। इसी तरह 3 माह पूर्व भी एक शिकायत ग्रामीणों ने की थी जिसमें सुदूर संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग से मटकाटोला अलोनी में प्राक्कलन अनुसार कार्य नहीं कराया गया है, निर्धारित मात्रा में मुरूमआदि नहीं डाली गई है रोड की चौड़ाई भी कम है। पूर्व से बने मार्ग को लीपापोती कर नया बना दिया गया है और शासकीय राशि का आहरण कर लिए जाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने जनपद में की वहीं पूर्व में बने कुआ को ही नया कुआं बना दिया गया और राशि डकार ली गई है। इसी तरह रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मार्ग में लगाने के लिए क्रय किए गए पाइप सरपंच ने ग्राम पंचायत नादा में ले जाकर एक कृषक के खेत में लगवा दिये जबकि पाइप को रोड में लगाना था जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा जनपद में की गई लेकिन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपयंत्री एवं सहायक यंत्री की मिलीभगत के चलते इनकी जांच करना भी उचित नहीं समझा गया। इसी तरह अनेकों शिकायत ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की की गई लेकिन अधिकारियों ने शिकायत को कचरे की टोकरी में डाल दी गई और कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन, धरना, प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ रहा है।

जनपद सीईओ की अनुपस्थिति में पंचायत इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में ग्राम के गयाराम यादव, रूप सिंह मरकाम, लखन यादव, बुद्धू सिंह, रूपलाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे। ग्राम पंचायत के कारनामों ने आक्रोशित ग्रामीण अब जनपद के अधिकारियों की करतूत और दोषियों को लगातार संरक्षण दिए जाने से बहुत अधिक नाराज देखे जा रहे है, लोगों का कहना है अधिकारी आमजन की आवाज को दबाकर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की सोच नहीं बदलते है जो ग्रामवासी जल्दी ही उनके खिलाफ भी ऊपर तक शिकायत करेगे में और अब आमजन की आवाज दबाना संभव नहीं है। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्यवाही व जांच करवाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000