
एसडीएम और तहसीलदार की कार्यवाही से मचा हडकंप
नगर की कई दुकानो और मिल में की कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 नवम्बर 2021, शहपुरा प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खाद बीज और खाद्व सामग्रियो में मिलावट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश है। जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व काजल जावला आईएएस एवं तहसीलदार शहपुरा अम्रत लाल धुर्वे ने नगर में संचालित खाद बीज की दुकानो का एवं नगर में संचालित मिल का औचक निरीक्षण किया जिसमें खाद बीज की दुकान सागर ट्रेडर्स में रजिस्टर संधारण में कमिया पाई गई, एसडीएम और तहसीलदार की कार्यवाही से नगर में हडकंप की स्थिती देखी गई।
एसडीएम शहपुरा ने जानकारी में बताया कि उज्जवला 2.0 के तहत दिये जा रहे कनेक्शन की जानकारी ली गई जिसमें वितरण की प्रगति कम पाई गई जिसे सही करने के लिए निर्देशित किया गया । खाद बीज के निरीक्षण में एक दुकान में आफलाईन आनलाईन वितरण में अंतर पाया गया जिसकी सभी पहलुओ की जांच करवाने निर्देशित किया गया है।
इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असाटी ,आर आई बलिराम साहू भी मौजद रहे।