पडत भूमि सुधार के कार्य सभी जनपद पंचायतों में करें प्रारंभ : सीईओ जिला पंचायत

Listen to this article



जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 06 जनवरी 2021, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी कर जनपद पंचायतों में महात्मा् गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की उपयोजना जय किसान के तहत् पडत भूमि के सुधार के कार्य प्रारंभ किये जाने निर्देशित किया है। उन्होने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य् कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा योजना के तहत् जिन ग्राम पंचायतों में 5 X 25 (सामुदायिक मूलक एवं हितग्राही मूलक) के अनुपात में कार्य प्रारंभ नही है उनके तत्काल प्रारंभ कराये जावें, और अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य में संलग्न किया जायें।

 

64056 परिवारों को प्रति दिवस मिल रहा है काम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से डिण्डौरी जिले में निर्माण कार्यो में संलग्न कर कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत डिण्डौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 64056 श्रमिकों को आज मनरेगा योजना में कार्य कर रहे है। जिसमें अमरपुर जनपद पंचायत की 42 ग्राम पंचायतो में 6352, बजाग की 46 पंचायत में 7478, डिण्डौरी की 70 ग्राम पंचायतों में 8653 करंजिया की 42 ग्राम पंचायतों में 12220, मेंहदवानी की 46 ग्राम पंचायतों में 8479, समनापुर की 48 ग्राम पंचायतों में 5752 एवं जनपद पंचायत शहपुरा की 69 ग्राम पंचायतों में 15122 श्रमिकों को संलग्न कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000