
बजाग में अन्न उत्सव संपन्न
नवीन लाभार्थियों को किया गया राशन वितरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जनवरी 2021, आज पूरे प्रदेश में उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें 37 लाख नवीन लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाना है। इसी तारतम्य में कॉमन सर्विस सेंटर बजाग रैयत में धर्मेंद्र पाल मानिकपुरी के द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को वितरित किए गए और सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच शांति बाई धुर्वे सचिव सुखराम उइके ग्राम के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में गांव के 65 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया इसी दौरान अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत नवीन लाभार्थियों को राशन का वितरण भी किया गया ।