
माँ की बगिया में अब मिलेंगी मध्यान्ह अंतर्गत हरी-भरी सब्जियां
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जनवरी 2021, मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल वीसी के माध्यम से प्रदेश की समस्त शालाओं में किचन सेड एवं पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण कार्यक्रम अपने कर कमलों से किया गया। जिसमें जिला डिंडोरी अंतर्गत डिंडोरी जनपद शिक्षा केंद्र में कुल 156 पोषण वाटिका एवम 7 रसोई घरों का भी लोकार्पण कार्यक्रम कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी के निर्देशन में संबंधित पंचायतों में संपन्न किया गया। डिंडोरी जनपद शिक्षा केंद्र के मुख्यालय स्तर पर डाइट भवन डिंडोरी में माननीय जनपद उपाध्यक्ष पदेन अध्यक्ष शिक्षा समिति श्री सुशील राय जी, श्रीमान जय सिंह मरावी महामंत्री भाजपा, श्रीमान महेश धूम केती पूर्व जनपद अध्यक्ष डिंडोरी एवम श्रीमान चंद्रिका गवले जनपद सदस्य डिंडोरी की उपस्थिति में धूमधाम से कोविड-19 के मानको सामाजिक दूरी आदि का पालन करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की समस्त पोषण वाटिकाओ को माई की बगिया नामकरण का संदेश प्रसारित किया गया। डिंडोरी जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत आवंटित शालाओं में छात्रों को हरी भरी सब्जियां एवम वर्तमान समय में शासन से प्राप्त सूखा राशन वितरण करने में जनपद शिक्षा केन्द्र डिंडोरी की टीम का गतिशील योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक श्रीमान आर के मिश्रा, डाइट प्राचार्य श्री अनंतराम मरावी,जिला मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री पुरषोत्तम प्रजापति,जिला एम डी एम निरीक्षक श्री आनंद मौर्य के मार्गर्शन में श्रीमान राजेश परस्ते विकासखंड समन्वयक डिंडोरी,अनिल श्रीवास्तव,चंद्र भूषण तिवारी,करुणा निधान शर्मा, मंजूषा शर्मा समस्त बी ए सी,भागीरथ यादव आदि उपस्थित रहे।तकनीकी एवं अन्य सहयोग के लिए जतिन रजक एम आई एस समन्वयक,सुशील दाहेरिया उपयंत्री,अनुराग पटेल जिला प्रोग्रामर, जीवन बर्मन,पूरन सिंह सांडया,हरिकेश सिंह,संदीप रोहाणी आदि उपस्थित रहे।