
खजरी में बोरिंग मशीन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त
जनपद टुडे, डिंडोरी, 10 जनवरी 2021, कोतवाली अन्तर्गत ग्राम खजरी में एक बोरवेल कंपनी के वाहन, ट्रक ने विद्युत पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता ने डिंडोरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। विभाग द्वारा बताया गया कि गांव में बोरिंग करने गई मशीन के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए तीन से चार विद्युत पोलो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।