
नुनखान/ टेनिस बाल प्रतियोगिता मे गोपालपुर टीम ने दर्ज की जीत
विजेता टीम को विधायक ने किया पुरस्कृत
जनपथ टुडे, डिन्डौरी,10 जनवरी 2021, जिला के अन्तर्गत नुनखान में एक महीने से चल रहे टेनिस बाल प्रतियोगिता मे आज गोपालपुर और नुनखान के बीच फाईनल मैच खेला गया टास जीत कर गोपालपुर टीम ने पहले बैटिंग करते हुऐ 12 ओवर मे 160 रन बनाये वहीं नुनखान टीम ने 100 रन के अन्दर सिमट गई और 25000 हजार और कप गोपालपुर ने अपने नाम कर लिया जिससे जिले भर के खेल प्रेमीयो की नज़र उभरती हुई गोपालपुर टीम की ओर लगी है। मैच में गोल्डी, मोनू पिन्केश, सन्तोष नारेन्द, यूराज गोवर्धन का बहुत बडा सहयोग रहा।
कोच रूपेश सारीवान, कप्तान गोवर्धन सारीवान ने बताया की हमारे सभी खिलाड़ी द्वारा अथक परिश्रम करते हैं, टीम को आगे बढ़ाने मे सहयोग करते हैं करामत अली और सिद्धार्थ का सहयोग हमारे लिए उपलब्धि है। पुरस्कार वितरण शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी द्वारा करते हुए सभी खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की गई।